ताज़ा समाचार

दो युवकों से पकड़ी एक किलो 254 ग्राम चरस

पांवटा साहिब:  विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने वीरवार को जोहड़ों के समीप स्थित नेहर वाली सड़क पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.254 किलोग्राम चरस जब्त की। यह नशीला पदार्थ दो आरोपियों के पास से बरामद किया गया, जो मोटरसाइकिल (UP11CD 4775) पर सवार थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अंकित (25) और सुजीत (19) के रूप में हुई है, जो दोनों सहारनपुर जिले के ग्राम खिजरपुर चेक मुठाफापुर, पोस्ट ऑफिस सरोली के निवासी हैं। एसआईयू को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को रोककर चरस की बरामदगी की।

इस मामले में माजरा पुलिस थाना में मादक पदार्थों और मनोविकृत पदार्थ (NDPS) अधिनियम की धाराओं 20, 25 और 29 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed