हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल: 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे स्कूल

शिमला: शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर यानी कि जब तक नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्रों का फाइनल रिजल्ट नहीं आ जाता है, तब तक यह स्कूल खुले रहेंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों के गैर हाजिर रहने पर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग ने सभी छात्र-छात्राओं को 31 दिसंबर तक हर हाल में स्कूल आने को कहा है। प्रदेश के विंटर क्लोजिंग स्कूल हर साल 31 दिसंबर को ही बंद होते है। छात्रों को परीक्षाओं का रिविजन से लेकर अन्य तैयारियां स्कूल में ही करवानी पड़ेगी। ऐसे में स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के बाद भी पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को परिणाम निकलने तक स्कूल आना होगा। इसके साथ ही एक पेपर से दूसरे पेपर के बीच अंतराल अवधि में भी विद्यार्थियों को स्कूल आना होगा। इस दौरान शिक्षक उन्हें अगले पेपर की तैयारी करवाएंगे। इसके साथ ही परीक्षाएं से समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूलों में रिविजन या खेलकूद गतिविधियां करवाई जाएंगी। इस तरह के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली की ओर से जारी किए गए हैं।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed