हिमाचल : प्रदेश के मंडी जनपद के एक स्कूल में नशे में धुत शिक्षक स्कूल आकर कुर्सी पर आराम से सो रहा था। लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने नशेड़ी शिक्षक का वीडियो बना दिया जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच करने पर पता चला कि शिक्षक का नाम यादविंदर है जोकि बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू में तैनात है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि नशे में धुत शिक्षक गुनगुनी धूप में कुर्सी पर सोकर खर्राटे मार रहा है। तभी एक व्यक्ति वहां पहुंचता है और इसका वीडियो बनाता है। व्यक्ति शिक्षक से यह भी पूछता है कि आप ऐसी स्थिति में स्कूल क्यों आए हो तो उस पर शिक्षक कहता है कि वो छुट्टी पर है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।
वहीं नशे की हालत में स्कूल में आने का वीडियो वायरल होने पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विजय गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य शिक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोपी अध्यापक का स्कूल के बजाय बीईईओ कार्यालय द्रंग द्वितीय पधर में मुख्यालय निर्धारित किया है। रिवालसर शिक्षा खंड के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखिया राम को मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में सौंपने के लिए अधिकृत किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद विभागीय जांच में आरोप साबित होने पर उक्त मुख्य अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।