शिमला: संजौली मस्जिद की अवैध मंजिलों को गिराने का फैसला बरकरार..
शिमला: संजौली मस्जिद की अवैध मंजिलों को गिराने का फैसला बरकरार..
शिमला: शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण गिराने के नगर निगम आयुक्त के फैसले को जिला अदालत ने बरकरार रखा है। इस मामले में अब नगर निगम आयुक्त के पांच अक्टूबर को सुनाए गए फैसले को बरकरार रखा गया है। इसके मुताबिक संजौली मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को तोड़ा जाएगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण गर्ग की अदालत ने शनिवार को एमसी आयुक्त के आदेश को चुनौती देने वाली अपील को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त ने हलफनामों के आधार पर मस्जिद की अवैध तीन मंजिलों को गिराने के आदेश दिए हैं।