कोविड के कारण वापस लौटे नागरिकों को रोजगार देने के भरपूर प्रयासः रोहन चंद ठाकुर

HRTC ड्राइवर-कंडक्टर नोटिस मामला: MD बोले- ड्राइवर-कंडक्टर पर नहीं होगी कारवाई

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ डिबेट सुनने के मामले में ड्राइवर-कंडक्टर पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।  ऑडियो प्रोग्राम चलाकर दुष्प्रचार करने की शिकायत मामले में प्रबंधन ने जांच पूरी कर दी है। इस मामले की शिकायत एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री कार्यालय को की थी। एचआरटीसी की ओर से मामले की फैक्ट फाइंडिंग की गई, जिसमें शिकायत निराधार निकली है। इसके बाद प्रबंधन ने मामले को बंद कर दिया। शनिवार को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि हमारी बसों में हर दिन पांच से छह लाख लोग यात्रा करते हैं और कई तरह की शिकायतें आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हर शिकायत में फैक्ट फाइंडिंग करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रबंधन मानता है कि दोनों चालकों-परिचालकों को जारी नोटिस की शब्दावली और बेहतर हो सकती थी। संबंधित अधिकारी को इस तरह का स्पष्टीकरण मांगने की जरूरत नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है। इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता है। ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। बस में जो वीडियो सुना जा रहा था, वह यात्री के अपने निजी मोबाइल पर चल रहा था, न कि उसे बस में लगाया गया था। ऐसे में इस पूरे मामले में ड्राइवर और कंडक्टर की कोई गलती नहीं है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed