हिमाचल: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम के खराब…
हिमाचल: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम के खराब…
हिमाचल: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम के खराब होने से रोहतांग के साथ कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज से 3 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि अन्य जिलों में अगले सात दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है जा रही है। 4 दिसंबर से सभी जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग, शिंकुला दर्रा, बारालाचा, कुंजुम दर्रा सहित घेपन पीक में पांच से आठ सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है।