पार्टी के कर्मठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए – प्रतिभा सिंह
पार्टी के कर्मठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए – प्रतिभा सिंह
शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश के सभी 12 जिलों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान , विदित चौधरी के अतिरिक्त चारों संसदीय क्षेत्र के पार्टी पर्यवेक्षक कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के शांतनु चौहान, हमीरपुर गुरप्रीत गांधी,शिमला ओमवीर यादव व मंडी संसदीय क्षेत्र के गौरब भाटिया मौजूद थे। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद थे। प्रतिभा सिंह ने सभी जिला पर्यवेक्षकों से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कर्मठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने बैठक में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के गठन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि संगठन में वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ साथ कर्मठ युवाओं, अग्रणी संगठनों के कार्यकर्ताओं व महिलाओं को पूरी तवज्जो दी जाएगी इसलिए इन सब लोगों के विचार सुने जाएं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान ने सभी जिला पर्यवेक्षकों को अपना दायित्व सही ढंग से पूरा करने व इसकी पूरी रिपोर्ट जल्द देने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों पर प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है जिसे उन्हें पूरी निष्ठा से पूरा करना है। बैठक में सभी 12 जिलों के पर्यवेक्षक शिमला राजीव वर्मा ,सिरमौर चरनजीत सिंह निक्कू,सोलन प्रवीण चौधरी,मंडी मुजफ़र गुर्जर,कुल्लू पुरषोत्तम नागर,किन्नौर योगेश राणा, लाहुल स्पीति मनोज कौशिक,कांगड़ा मनोज लुबाना ,चम्बा अखिलेश,ऊना रुद्र प्रताप,बिलासपुर दीपक लुवाना व हमीरपुर के लिये नियुक्त प्रभाकर झा मौजूद थे।