हिमाचल : प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी हो गया है। दो घंटे की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 1,088 पदों के लिए 1.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों की लिखित परीक्षा होगी। ऑफलाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। पुलिस विभाग में यह भर्ती विशेष कांस्टेबल पदनाम में की जा रही है। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को नशे की रोकथाम का काम दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होगा। 18 से 25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र हैं। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को लेवल तीन में 20200-64000 रुपये के पे बैंड में वेतन मिलेगा। शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण से युक्त शारीरिक परीक्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित और संचालित किया जाएगा, जो आयोग को ऊंचाई के लिए दिए गए अंकों के साथ योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रदान करेगा।
अंग्रेजी (मैट्रिक स्तर) – 20 अंक
टेंस (Tenses)
डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच
वॉयस बदलना (Active/Passive Voice)
वाक्य सुधार
आर्टिकल्स और डिटर्मिनर्स
पार्ट्स ऑफ स्पीच (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, संयोजन, विस्मयादिबोधक, पूर्वसर्ग)
हिंदी (मैट्रिक स्तर) – 20 अंक
लिंग, वचन
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
एकार्थी और अनेकार्थी शब्द
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
वाक्य शुद्धि
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
गणित (मैट्रिक स्तर) – 20 अंक
परिमेय संख्याएँ
भिन्न और दशमलव
क्षेत्रमिति
सतह क्षेत्रफल और आयतन
लाभ और हानि
समय और दूरी
त्रिभुज
सांख्यिकी
प्रायिकता
रीजनिंग (10 अंक)
दृश्य स्मृति
घड़ी और कैलेंडर
संख्या श्रृंखला
संख्या रैंकिंग
अंकगणितीय तर्क
वर्णमाला श्रृंखला
घन और पासे
गैर-मौखिक श्रृंखला
सादृश्यताएँ
रक्त संबंध
सामान्य ज्ञान (20 अंक)
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
विज्ञान की खोज और आविष्कार
देश और उनकी राजधानी
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं (वर्तमान और पिछले वर्ष)
महत्वपूर्ण दिवस
संक्षिप्त रूप (Abbreviations)
पुरस्कार और सम्मान
खेल
हिमाचल प्रदेश का भूगोल और संस्कृति
सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और योजनाएं