शिमला: कार-ट्रक में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

हमीरपुर: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौके पर मौत

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बाईपास मार्ग पर मट्टन सिद्ध क्षेत्र से कुछ दूरी पर शनिवार को एक सड़क हादसा पेश आया। यहां एक बाइक सड़क किनारे ट्रक से जा टकराई जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह 11:00 एक 28 वर्षीय युवक बाइक पर सवार होकर मट्टन सिद्ध से पक्का भरो की तरफ जा रहा था। NH-103 पर बाइक सवार ने एक कार को गलत दिशा से ओवरटेक किया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से बाइक सवार टकरा गया। हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार अधिक थी। ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर लगने के कारण मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस अब मृतक की पहचान करने में लगी हुई है। युवक की पहचान नवीन कुमार निवासी गवारडु के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed