पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

हमीरपुर: नशे की हालत में आये JE ने सीनियर अधिकारियों के साथ किया दुर्व्यवहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमीरपुर: बिजली उपमंडल नादौन के तहत धनेटा स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय में एक कनिष्ठ अभियंता ने शराब के नशे में धुत होकर लोगों व अपने सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिस पर कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार शनिवार को जब शिकायतकर्ता अमन, शीतल और अनिल कुमार बिजली न होने की शिकायत करने बिजली बोर्ड धनेटा के कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कौंडल से बिजली न होने के बारे में बात की तो एकदम से सहायक अभियंता उनके ऊपर भड़क गया और उनसे दुर्व्यवहार करने लग पड़ा।  परेशान होकर लोगों ने अपनी बात विभाग के सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा से की। उन्होंने पाया कि कनिष्ठ अभियंता शराब के नशे में धुत है और वो स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।

पुलिस ने नशेड़ी कर्मचारी का मेडिकल करवा कर एफआईआर दर्ज की। इस बारे में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि इस कर्मचारी की वजह से उनके कार्यालय का सारा स्टाफ दुखी है क्योंकि वो अक्सर अपने सहयोगियों के साथ गाली गलौच करता है। वहीं, पुलिस थाना प्रभारी नादौन बाबू राम ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed