शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज ढली पंचायत के लिए नए भवन का बनाने की घोषणा की। नया पंचायत घर 01 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनेगा। मंत्री ने कहा कि पंचायत घर के लिए भूमि चयन और अन्य सारी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया शुरू करें।
अनिरुद्ध सिंह अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत आज ढली पंचायत में उपस्थित रहे।
ढली पंचायत के तहत करोड़ों रुपए विकास कार्यों का शिलान्यास
उन्होंने ढली पंचायत के तहत मशोबरा से धनी सड़क के लिए 40 लाख रुपए की लागत से, धनैन से पंजोग मार्ग के लिए 50 लाख रुपए की लागत, टीला से बढ़फर को सड़क के लिए 20 लाख रुपए और चाईना से बढ़फर मार्ग का शिलान्यास किया।
इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक चुने गए थे, तब कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं थी लेकिन आज हर पंचायत सड़कों के साथ जुड़ी है। गांव-गांव को सड़कों से जोड़ा गया है। ढली से धार सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से करवाया जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र में 225 के करीब सड़के हैं और सैकड़ों सड़कें विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवाया जा रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या है जिसके समाधान के लिए 7 नए ट्रांसफर स्वीकृत हुए है।
स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष कई मांगे मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री ने सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। मंत्री ने ढाणी में सराय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, धनेन महिला मंडल के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा के वार्षिक उत्सव में की शिरकत
अनिरुद्ध सिंह ने आज मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा में आयोजित 30वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है। बच्चों को शिक्षकों की डांट से फायदा ही होता है। अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य करें। घर के बाद स्कूल में ही बच्चों को संस्कार मिलते है। स्कूल शिक्षा ही बच्चों का भविष्य बनाने की नींव है। गुरुओं का स्थान हमारे शास्त्रों में भी सबसे ऊपर माना गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कैरियर काउंसलिंग होना बेहद जरूरी है ताकि बच्चे अपनी रुचि के हिसाब करियर का चुनाव करके आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने स्कूल प्रबंधन के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
मॉडर्न एजुकेशन हाई स्कूल मशोबरा में नर्सरी कक्षा के बच्चों ने जूबी-डूबी, कक्षा पांचवी ने पंजाबी नृत्य, केजी कक्षा ‘इतनी सी हंसी’ गाने पर, कक्षा आठवीं ने समूह गान, कक्षा तीन ने कुकुवांची टूकुली, पहली कक्षा ने पहाड़ी नृत्य, कक्षा 7वीं ने समूह नृत्य, आदित्य ने रैप, कक्षा 2 ने किन्नौरी नृत्य, कक्षा 9 और 10 वीं ने हरियाणवी नृत्य और चौथी कक्षा ने रेट्रो सॉन्ग पर नृत्य पेश करके खूब तालियां बटौरी।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें नर्सरी कक्षा की जलेबी रेस प्रतियोगिता में रिया और आयुष भारती, 25 मीटर रेस में आयुष भारती और शिव कुमार, केजी कक्षा की जलेबी रेस प्रतियोगिता यशवीर, दिव्यांशु और 25 मीटर में गर्वित और यश्वी, कक्षा फर्स्ट में 25 मीटर रेस बॉयज में काव्यांश, सोहिल और प्रियांशुल, गर्ल्स श्रेणी में यशस्वी और सानवी, हॉप जंप प्रतियोगिता की बॉयज श्रेणी में सोहिल, आर्यन और हिमांश एवं गर्ल्स श्रेणी में सानवी और जागृति, कक्षा सेकेंड की 25 मीटर बॉयज रेस में आर्यन, हर्षवर्धन सिंह और गर्ल्स श्रेणी में निर्विका और प्रणिका, हॉप जंप बॉयज श्रेणी में आर्यन, चिराग और गर्ल्स श्रेणी में निर्विका और प्रणिका, तीसरी कक्षा के लिए 25 मीटर रेस प्रतियोगिता में आस्तिक दास और आरव, गर्ल्स श्रेणी अदिति और कनिका, फ्रॉग जंप प्रतियोगिता की बॉयज श्रेणी में आरव, आस्तविक, गर्ल्स श्रेणी में कुंजन यश्वी, कक्षा 4 में 25 मीटर रेस की बॉयज श्रेणी में आरव, यश गर्ल्स श्रेणी में तान्या और जाह्नवी फ्रॉग जंप में आरव और गीतांश गर्ल्स श्रेणी में तान्या और जाह्नवी कक्षा पांचवी में सम्राट, आरव, रिद्धि उपासना, प्रियांशी, अवनी, यश को सम्मानित किया गया। कक्षा छठी में आणव, परीक्षित, दृष्टि, आरजू, विनायक, कक्षा सातवीं से भाव्या, रिद्धि, कक्षा आठवीं से नीतिक, पीयूष, एम शाद, वृष्टि और स्नेहा कक्षा नौवीं से हर्षित, आकाश कंवर, समायरा, जन्नत और रिद्धि, कक्षा दसवीं से युवराज, पीयूष, कर्ण, भविता और यशिका को सम्मानित किया गया।
टीचर रेस फीमेल श्रेणी में पारुल, चंद्रकांता, किरण, और मेल श्रेणी में अमर एवं लेख राज को सम्मानित किया गया । अकादमिक पुरस्कार 2025 के लिए नर्सरी से नैशा, केजी से दिव्यांशी वर्मा, कक्षा पहली से मान्या, कक्षा 2 से कुंजन, कक्षा तीन से आरव मेहता, कक्षा चार से प्रियांशी शर्मा, कक्षा पांचवीं विनायक, कक्षा छठी से भाव्या जोशी, कक्षा सातवीं से मृदुल सिंह, कक्षा आठवीं से चिराग और कक्षा नौवीं से युवराज को सम्मानित किया गया। बेस्ट आउट ऑफ गोइंग स्टूडेंट बबीता, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर श्रेय शांडिल, बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर सुनीता कश्यप और पूजा कश्यप, कबड्डी स्टेट के लिए हर्षिता वर्मा, समीरा वर्मा और स्टेट चैंपियनशिप जूडो में यशिका ठाकुर को सम्मानित किया गया।