दाड़लाघाट: घास काटने गई महिला की ढांक में गिरकर मौत

सोलन: सोलन जिले के पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत घास काटने गई एक महिला की गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।  महिला की पहचान सुनीता देवी पत्नी निवासी गांव साउग, तहसील अर्की के रूप में हुई। घास काटने के लिए महिला अपने पति के साथ घासनी में गई थी। जब महिला कटे हुए घास को इकट्ठा कर रही थी तो अचानक से उसका पैर फिसल गया और नीचे ढांक में गिर गई। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को 108 एंबुलेंस से तुरंत उपचार के लिए सीएच अर्की पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed