पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: रामपुर में छह नशा तस्कर गिरफ्तार

शिमला: रामपुर से पुलिस ने चिट्टा तस्कर गिरोह ‘राधे गैंग’ के 6 आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के 2 आरोपियों को 17 अक्टूबर को करीब 47 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि पूछताछ जारी है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश खन्ना उम्र 43 साल निवासी रामपुर, धर्मसेन उम्र 35 निवासी कुल्लू, उज्ज्वल पंडित उम्र 29 साल निवासी रामपुर, ललित कुमार उम्र 36 साल तहसील रामपुर, अमित कुमार निवासी आनी, ध्रुव देष्टा निवासी रामपुर, के रूप में हुई है।  पुलिस सभी लोगो से पूछताछ कर रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही आरोपियों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed