एसजेवीएन अपने सभी कार्यालयों एवं परियोजनाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 कर रहा आयोजन

शिमलाएसजेवीएन अपने सभी कार्यालयों एवं परियोजनाओं में दिनांक 28 अक्‍तूबर से 3 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन कर रहा है। एसजेवीएन अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा के  संपर्क कार्यालय, नई दिल्ली में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आरंभ किया। इस अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की थीम ’सत्‍यनिष्‍ठा की संस्‍कृति से राष्‍ट्र की समृद्धि’ है।

सुशील शर्मा ने कहा कि प्रत्‍येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने से कर्मचारियों तथा आम जनता में व्यक्तिगत एवं पेशेवर क्षेत्र में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता के संबंध में अधिक संवेदनशीलता उत्‍पन्‍न करने में सहायता मिलती है। उन्होंने सभी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में भागीदारीपूर्ण सतर्कता पहलों का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। 

एसजेवीएन के शिमला स्थित कारपोरेट कार्यालय में  कार्यकारी निदेशक (सिविल संविदा) एस. मारास्‍वामी ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसजेवीएन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी अनिल कुमार गोयल,  तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। देश-विदेश में एसजेवीएन के विभिन्न कार्यालयों तथा परियोजनाओं में भी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

एसजेवीएन दिनांक 16 अगस्त से 15 नवंबर तक निवारक सतर्कता उपायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तीन माह तक चलने वाला जागरूकता अभियान चला रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं एवं कार्यालयों में कर्मचारियों, विद्यार्थियों और स्थानीय जनता के लिए क्विज़, पेंटिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्न इन-हाउस और आउटरीच गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नैतिकता की संस्कृति को विकसित करके राष्ट्र के विकासार्थ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संदेश का प्रसार और जागरूकता उत्‍पन्‍न करना है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed