ताज़ा समाचार

सुंदरनगर: एसडीएम ने जवाहर पार्क के साथ लगते मिल्कफैड की मिठाइयों के स्टॉल का किया शुभारंभ

सुंदरनगर: दिवाली त्योहार के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन के द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर के सामने जवाहर पार्क के साथ देसी घी और शुगर फ्री मिठाइयों का स्टॉल लगाया गया जिसका शुभारंभ एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने किया।

शुभारंभ अवसर पर एसडीएम अमर नेगी ने मिल्क फैड के अधिकारियों को इस पहल के लिए बधाई दी। एसडीएम ने कहा कि यह पहली बार है कि सुंदरनगर में मिल्क फैड के द्वारा शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण व शुगर फ्री मिठाइयों का स्टॉल लगाया जा रहा है। मिल्क फैडरेशन के द्वारा लगाए गए स्लॉट में सभी दूध से बने उत्पाद रखे गए हैं और यहां पर रखे गए उत्पाद व मिठाइयों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यहां जो भी उत्पाद और मिठाइयां रखी गई है वह बिल्कुल शुद्ध, स्वच्छ, स्वादिष्ट और क्वालिटी टेस्टेड है। एसडीएम ने सुंदरनगर की जनता से आग्रह किया कि वे मिल्क फैड के द्वारा लगाए गए इस स्टाल में रखे उत्पाद और मिठाइयों को जरूर इस्तेमाल करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed