मण्डी : सदर उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता -सहायिका के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

मण्डी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पड़े पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कलैड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र संदोआ, रूहंज, पक्का परूआ, पंजेठी, छनवाड़ी, तवाम्बड़ा, गड्डल, टिल्ली, मट्ट, थनेहड़ा, घ्राण, खछणी, नगवांई व झाखड़ में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 14 नवम्बर, 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खछणी, नगवांई व झाखड में पद भरे जाने के लिए साक्षात्कार 19 नवम्बर 2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर के कार्यालय में प्रातः 10 बजे साक्षात्कार होंगे जबकि आंगनबाड़ी केंद्र कलैड़, संदोआ, रूहंज, पक्का परूआ, पंजेठी, छनवाड़ी, तवाम्बड़ा, गड्डल, टिल्ली, मट्ट, थनेहड़ा तथा घ्राण के लिए साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय मंडी सदर के कार्यालय में 11 बजे निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा ।

वंदना शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10,000 रुपये जबकि आंगनवाड़ी सहायिका को 5,500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतू आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed