हिमाचल: प्रदेश बिजली बोर्ड ने खत्म किए 51 पद; सरकार पर भड़के बिजली बोर्ड के कर्मचारी
हिमाचल: प्रदेश बिजली बोर्ड ने खत्म किए 51 पद; सरकार पर भड़के बिजली बोर्ड के कर्मचारी
हिमाचल: प्रदेश बिजली बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में सहायक अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता के 51 पद समाप्त करने पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर शुक्रवार को बिजली बोर्ड के संयुक्त मोर्चा के विभिन्न घटकों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित हुई। जिसमें बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के चेयरमैन को लिखित तौर पर अवगत किया गया है।
बैठक में यूनियन ने सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने का फैसला लिया है।