रामपुरी क्योंथल स्कूल में अगले सत्र से शुरू होगीं वाणिज्य कक्षाएं: सीएम

 

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मशोबरा विकास खण्ड के रामपुरी क्योंथल में स्थानीय मेले के समापन्न समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हिमाचल प्रदेश के लोगों के अभिन्न अंग हैं और हमें अपनी समृद्ध संस्कृति व रीति-रिवाजों को भावी पीढ़ियों के लिए हर हाल में संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण मेले व त्यौहार जहां ग्रामवासियों का मनोरंजन करते हैं, वहीं आपसी भाई-चारे को बढ़ाने में भी सहायक है।

मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुरी, क्योंथल में आगामी शैक्षणिक सत्र से वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी एैच्छिक निधि से 21000 रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने रामपुरी क्योंथल युवक मण्डल को भी 15000 रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गवाही-कलां कूहल को तीन माह के भीतर पुनबर्हाल किया जाएगा ताकि जो घराट पानी की कमी के कारण बन्द पड़े हैं उन्हें पुनः आरम्भ किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की गैर मौसमी सब्जियां उगाने के प्रयासों की सराहना की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया विकास बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में आई.टी.आई. खोलने के अतिरिक्त सुन्नी में डिग्री कालेज खोला गया है। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *