शिमला: आइस स्केटिंग क्लब में वार्षिक गतिविधियों का आगाज

शिमला: आइस स्केटिंग क्लब में वार्षिक गतिविधियों का आगाज हो गया है। इसी कड़ी में क्लब में गैट टूगैदर व वार्षिक डिनर आयोजित किया गया। इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़चढक़र भाग लिया। बच्चों के अलावा क्लब के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार की गेम्स के अलावा तंबोला में भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने अलग-अलग गैम्स का भी आयोजन किया, जिसमें भाग लेकर बच्चों का खूब मनोरंजन हुआ। क्लब के सदस्यों ने भी तंबोला के अलावा अंताक्षरी सहित कई अन्य गेम्स मेें हिस्सा लिया। सर्दियों के मौसम की दस्तक के साथ ही आइस स्केटिंग क्लब में गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। अब आगामी दिनों में आइस स्केटिंग रिंक को समतल करने का कार्य शुरू होगा। इसके बाद यहां पर आइस स्केटिंग का सत्र शुरू किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed