कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के अवसर पर भुंतर के लिए पिंक सिटी जयपुर से नई हवाई सेवा शुरू हुई है। सोमवार को जयपुर से उड़ान भरकर आए एलायंस एयर के एटीआर-72 जहाज का भुंतर हवाई अड्डे में वाटर केनन से स्वागत किया गया। पहले ही दिन हवाई जहाज पैक होकर आया है। उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटन को भी पंख लगेंगे। पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है। क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत यात्री मात्र 2,500 रुपये में एलायंस एयर के जहाज में सफर कर सकेंगे। हफ्ते में यह सेवा जयपुर के लिए सोमवार और बुधवार को सुबह 10:35 बजे संचालित होगी। 28 अक्तूबर के बाद यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार और शनिवार को संचालित होगी। हवाई सेवा आरंभ होने पर कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के निदेशक सिद्धार्थ कदम ने एयरलाइन कर्मचारियों, सीआईएसएफ और यात्रियों की उपस्थिति में केक काटा। जयपुर से कुल्लू आई उड़ान में 55 सवारियां पहुंचीं, जबकि 21 लोगों ने कुल्लू से जयपुर के लिए उड़ान भरी। वहीं, कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा अब दिल्ली, अमृतसर, देहरादून के बाद जयपुर से जुड़ गया है।