कुल्लू: कुल्लू जिले में पुलिस ने दो युवकों से बरामद हेरोइन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम बजौरा के पास फोरलेन में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस की टीम ने दो युवकों से 29.46 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान सिमोन (उम्र 28 साल) निवासी गुरदासपुर और समरगिल (उम्र 21 साल) निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भुंतर थाने में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वो कहां से हेरोइन लेकर आए थे और आगे किसे बेचने जा रहे थे।