ताज़ा समाचार

शिमला: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सारोग में मनाया गया ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’

सारोग: – वर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सारोग में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ सदस्यों ने बाजार में जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आमजन को सचेत करना था।

छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर “तंबाकू छोड़ो, जीवन संवारो”, “छिपे इरादे पहचानो – तंबाकू को ना कहो”, जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली में बाजार के लोगों ने भी रुचि लेकर विद्यार्थियों की सराहना की।

इस वर्ष की थीम “बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” (Protecting children from tobacco industry interference) रही, जिस पर स्कूल में भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता और चर्चा सत्र भी आयोजित किए गए। छात्रों ने बताया कि कैसे चमकदार पैकेजिंग और प्रचार तंबाकू के पीछे छिपे खतरों को छुपाते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिका आहूजा के नेतृत्व में समस्त स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। एनएसएस की प्रभारी श्रीमती प्रेम शर्मा और श्रीमती ममता चौहान, शारीरिक शिक्षा प्रभारी श्री देव चरणी, और वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती इश्वर कंवर सहित एवं अन्य शिक्षकों ने रैली में भाग लिया और सहयोग प्रदान किया।

प्रधानाचार्या सरिका आहूजा ने सभी को तंबाकू मुक्त जीवन की शपथ दिलाई और कहा, “तंबाकू के खिलाफ यह लड़ाई हमें एकजुट होकर लड़नी होगी, तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।”

सम्बंधित समाचार

Comments are closed