हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर 25 सितंबर को लेंगे शपथ
हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर 25 सितंबर को लेंगे शपथ
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शकधर बुधवार सुबह 11:15 बजे राजभवन शिमला में शपथ लेंगे। वह, चीफ जस्टिस न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे। रामचंद्र राव को बीते सोमवार को ही विदाई दी गई। मई 2023 में हिमाचल के चीफ जस्टिस बनाए गए एमएस रामचंद्र राव अब झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं।
जस्टिस शकधर 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे। जस्टिस राजीव शकधर देश के वरिष्ठतम न्यायाधीशों में शामिल हैं।