तीन अक्तूबर को अटल टनल का उद्घाटन करने हिमाचल आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा खराब मौसम के कारण टला

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण टल गया। दरअसल, पीएम नरेंद्र का हिमाचल दौरा सोमवार को प्रस्तावित था, लेकिन मौसम की खराब स्थिति के कारण इसे टाल दिया गया है। अब उनके दौरे की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री रामपुर के समेज सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण इस दौरे को स्थगित कर दिया गया। अब उनके दौरे की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed