शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने लिपिक व जूनियर ऑफिस अस्सिस्टेंट (आई टी) के पदों को भरने हेतु 24 अप्रैल 2016 को ली गयी छंटनी परीक्षा ( Screening Test) का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में 3839 परीक्षार्थियो ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट कि वेब साईट http://hphighcourt.nic.in. पर देखा जा सकता है । क्लर्क पदों की मुख्य परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी और इनकी मुख्य परीक्षा व टंकन परीक्षा का आयोजन 21 मई 2016 को हाईकोर्ट परिसर में आयोजित की जाएगी । सफल परीक्षार्थियों को अलग से कॉल लैटर भेजे जा रहे हैं।
