एचआरटीसी के सभी रूट बहाल

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में अब दौड़ेगी लग्जरी वोल्वो बसें, पर्यटन गन्तव्यों के लिये 25 व 50 सीटों वाली लग्जरी बसें चलाने का भी निर्णय

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मण्डल की 154वीं बैठक आज शिमला में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली ने की। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गये।

मुख्य बिंदु

  • निगम के पेंशनरों को दो माह की पैंशन तथा 6 प्रतिशत महगांई भत्ते की किश्त का बकाया प्रदान करने के लिये 25 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा।
  • वर्ष 2013 से अभी तक निगम के सकल राजस्व में 170 करोड़ की वृद्धि।
  • केएमपीएल 3.63 से बढ़कर 3.69 जिससे एक वर्ष में तीन करोड का शुद्ध लाभ।
  • पालमपुर से चण्डगढ (वाया नादौन) वोल्वो लग्जरी बस सेवा आरम्भ करने का निर्णय।
  • वोल्वो बसों का फलीट बढ़ाकर 50 करने के प्रयास जारी।
  • वोल्वो बसों की सफाई सुनिश्चित बनाने के लिये सभी बसों में वैक्यूम क्लीनर सुविधा प्रदान करने का निर्णय।
  • प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को लग्जरी वोल्वो बसें आरंभ।
  • मनाली से अमृतसर वोल्वो बस सेवा आरंभ करने पर विचार। बस उपलब्ध होने पर चलाई जाएगी।
  • शिमला तथा अन्य शहरों में टैक्सी सेवा का विस्तार करने का निर्णय।
  • किथ एवं किन के अन्तर्गत निगम में 156 नौकरियां प्रदान।
  • निगम में 492 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की गई।
  • पीपीपी मोड पर 30 बस अड्डों तथा तीन व्यावसायिक परिसरों के निर्माण के लिये निविदाएं आमंत्रित
  • 300 नई बसों के लिये निविदाएं आमंत्रित। इनमें से 185 छोटी बसें ग्रामीण विशेषकर ऊपरी क्षेत्रों में चलाई जाएंगी।
  • प्रदेश के मुख्य बस अड्डों में वाटर कूलर स्थापित करने का निर्णय।
  • निगम में पर्याप्त संख्या में चालक उपलब्ध। परिचालकों के पद शीघ्र भरे जाएंगे।
  • सभी जिला मुख्यालयों तथा राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर पायलट आधार पर ‘हाईजीन थाली’ सुविधा आरम्भ करने का निर्णय। 25 रुपये में खाना उपलब्ध।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *