किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

किन्नौर : किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। किन्नौर में निचार के तहत सोल्डिंग में एक थार गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनमें से एक की मौत  हो गई जबकि दूसरा घायल है। जब ये गाड़ी गिरी तो इसकी चपेट में एनएच पर खड़ा व्यक्ति आ गया। इस हादसे में उसकी भी जान चली गई।

जानकारी अनुसार  घटना के समय थार में 2 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन किन्नौर के सोल्डिंग के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी गाड़ी के बाहर सेल्फी ले रहे पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक पर गिरी, जिससे पर्यटक की थार के नीचे दबने से मौत हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दवारा मामले की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed