कुल्लू: ट्रैकिंग पर हामटा गए कोलकाता के पर्यटक की मौत
कुल्लू: ट्रैकिंग पर हामटा गए कोलकाता के पर्यटक की मौत
कुल्लू: मनाली में ट्रैकिंग के लिए गए एक पर्यटक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 32 साल का कुणाल कोलकाता से अपने साथियों के साथ घूमने के लिए हिमाचल आया था। इस दौरान वो ट्रैकिंग के लिए मनाली के साथ लगती हामटा की पहाड़ियों पर गया था। जहां उसकी जान चली गई।
ट्रैकिंग पर गए कुणाल के साथियों ने बताया कि कुणाल ने बाजू और हाथ में तेज दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद साथ गए युवकों ने उसे मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। 32 साल का कुणाल कोलकाता के शांति निकेतन अपार्टमेंट का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था।
मनाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने कुणाल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मौत के कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।