मण्डी: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख 45 हजार की ठगी
मण्डी: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख 45 हजार की ठगी
सुंदरनगर /मण्डी: जिला मण्डीके पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत आने वाले आरनकोठी गांव निवासी एक युवक ने विदेश में नौकरी पर भेजने के नाम पर दिल्ली की एबी इंटरनेशनल कंपनी पर 20 लाख 45 हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
मण्डी के उपमंडल सुंदरनगर के एक व्यक्ति ने उसे और कुछ अन्य लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली की एक निजी कंपनी पर 20.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रूप लाल पुत्र बंसी राम गांव आरन कोठी, डाकघर चुरढ़, तहसील सुंदरनगर ने बताया है कि उसे और कुछ अन्य लोगों को कुछ माह पहले विदेश में रोजगार के लिए भेजने वाली दिल्ली स्थित एक कंपनी का पता चला और वह वहां गए। जहां उनकी बात एक महिला से हुई।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि महिला ने उन्हें बताया कि उनके पास कजाकिस्तान का काम है, जिस पर उन्होंने अपने पासपोर्ट महिला को दे दिए। इसके कुछ दिनों के बाद महिला ने फोन करके बोला कि वीजा आ गया है और खाते में धनराशि डालें। इस पर उन्होंने दो महिलाओं के खाते में 12.50 लाख रुपये डाले और कंपनी के खाते में 7.95 लाख रुपये डाले। मगर न तो महिला ने उनका वीजा लगाया और न ही उनके पैसे लौटाए। पैसे लेने के बाद कंपनी और महिला ने पहले तो कुछ दिनों तक कहा कि आपके पैसे दे देंगी। मगर बाद में अपना फोन बंद कर दिया। वह सभी लोग आज दिन तक महिला के फोन का इंतजार कर रहे है, लेकिन उससे अब कोई भी संपर्क नहीं हो रहा है। रूप लाल ने कहा कि उनके साथ विदेश भेजने के नाम पर 20.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
उधर, डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले को लेकर नियमानुसार जांच की जा रही है।