हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र में शनिवार को परिसर में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच अंतराल में दो बार भिड़ंत हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब पौने नौ बजे ही समरहिल चौक पर खड़े एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच पहली भिड़ंत की घटना हुई। उस समय छात्राएं भी इसमें शामिल रहीं । गेट पर पहले से मौजूद पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने आपस में किसी बात को लेकर भीड़ने लगे कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर उन्हें इधर-उधर किया और मामला शांत किया। इसके बाद परिसर में करीब 12 बजे पुस्तकालय के बाहर फिर से इन दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और भिड़ंत शुरू हो गई। इसकी भनक लगते ही परिसर में बुलाए गए क्यूआरटी और पुलिस के जवानों ने हुड़दंग करने वाले कार्यकर्ताओं को हटाया। इन दोनों घटनाओं के बाद परिसर में तनाव बढ़ गया, देर शाम तक परिसर में पुलिस फोर्स के जवान पहरा दे रहे हैं।
विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं में दो बार हुई झड़प की पुष्टि करते हुए विवि के मुख्य सुरक्षा अधिकारी डीएसपी जीडी शर्मा ने कहा कि इन दोनों झड़पों में किसी को कोई चोट नहीं आई है। परिसर में एक रिजर्व और क्यूआरटी तैनात की है, जो पूरे माहौल पर नजर रखे हुए है ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। उन्होंने कहा कि इन झड़पों के बाद छात्रावासों में भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।