शिमला: क्यारटू स्कूल ठियोग ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता; सरोग स्कूल की छात्राओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शिमला: क्यारटू स्कूल ठियोग ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता; सरोग स्कूल की छात्राओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यारटू, ठियोग -शिमला में खण्ड स्तरीय कन्या (Under-19) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोग, ठियोग की छात्राओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुगम संस्कृत गीतिका में रोहिणी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं श्लोक उच्चारण में भी रोहिणी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसमें दृष्टि शर्मा, संजना, अंजलि, सिमरन महक, समीक्षा ,स्नेहा,आंचल ,एवं सिमरन खिलाड़ी कन्याओं ने भाग लिया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें दृष्टि अंजलि एवं सिमरन ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में “मेरे सपनों का भारत” शीर्षक के अंतर्गत जहान्वी ने भाग लिया। विजेता छात्राओं और शिक्षकों का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्या सारिका आहूजा ने शारीरिक शिक्षक ईश्वर कंवर एवं प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा देव चरणी नेगी और छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसा उत्साह बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।