नेता प्रतिपक्ष बोले- ड्रोन से मेरे घर पर रखी जा रही नजर; मुख्यमंत्री ने कहा- जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने की आदत
नेता प्रतिपक्ष बोले- ड्रोन से मेरे घर पर रखी जा रही नजर; मुख्यमंत्री ने कहा- जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने की आदत
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सदन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने घर पर ड्रोन से जासूसी के आरोप लगाए। सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में उनके निवास स्थान पर ड्रोन चलाने का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा मुझ पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। शिमला के एसपी मेरी निजता का हनन कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले तो उन्हें यह सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन इसके बाद उन्होंने देखा कि यह ड्रोन उनके दरवाजों और खिड़की तक आ रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि फोन तो पहले से ही टैप किये जा रहे हैं, लेकिन अब ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है या गलत परंपरा है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो ड्रोन जयराम ठाकुर के घर के ऊपर घूम रहा है वो पुलिस का नहीं है। सीएम ने कहा कि कहीं ये ईडी का काम तो नहीं है। जयमुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार इस तरह की जासूसी नहीं करती है। पुलिस इस तरह के किसी भी कार्य में संलिप्त नहीं है, न ही हमारी सरकार ने ड्रोन से कोई जासूसी करवाई है। उन्होंने कहा कि कौन सी एजेंसी ड्रोन से जासूसी करवा रही है, इसकी जांच करवाई जाएगी। पुलिस का कोई भी अधिकारी इसमें सम्मिलित नहीं है।