सिरमौर: 98 किलो से अधिक चूरापोस्त बरामद,आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर: 98 किलो से अधिक चूरापोस्त बरामद,आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर: जिला की पांवटा साहिब पुलिस ने एक गाड़ी से नशे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 98.012 किलोग्राम भुक्की/चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि जिला में चूरापोस्त के अब तक की सबसे बड़ी खेप हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब को अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय थाना के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। देर रात कार्रवाई के दौरान भूपपुर में एक गाड़ी नंबर एचपी 85-5786 को तलाशी के लिए रोका गया। गाड़ी में सवार चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जाकिर हुसैन (56) पुत्र बदरुद्दीन निवासी वार्ड नंबर-02 भूपपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया। पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर 5 बोरियां मिलीं, जिनकी जांच करने पर भुक्की/चूरापोस्त भरी हुई पाई गई। इन बोरियों से पुलिस ने कुल 98.012 किलोग्राम भुक्की/चूरापोस्त बरामद की। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।