हिमाचल: लोक निर्माण मंत्री ने उच्च मार्गों के निर्माण से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की;  प्राधिकरण गठित समिति की सिफाारिशों के अनुरूप भवन मालिकों को मुआवजा प्रदान करेगा

शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के शिमला स्थित क्षेत्रीय अधिकारी ढलान संरक्षण ऑडिट करवाएंगे, जिसमें आईआईटी को अधिमान दिया जा सकता है। यह भी निर्णय लिया गया कि 30 जून को शिमला के भट्टाकुफर में जो पांच मंजिला भवन ध्वस्त हो गया था, प्राधिकरण 8 जून, 2020 को गठित समिति की सिफारिशों के अनुरूप भवन मालिकों को मुआवजा प्रदान करेगा।
इसके अलावा यह फैसला भी किया गया कि प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी, शिमला रियायत प्रदान करने वाला व्यक्ति द्वारा स्थानीय लोगों से सम्पर्क करने के लिए रखे गए व्यक्तियों की सूची उपायुक्त शिमला और उपमंडलाधिकारी, शिमला ग्रामीण को उपलब्ध करवाएगा। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के कार्यों के निष्पादन के लिए प्राधिकरण को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेगा।
विशेष सचिव, लोक निर्माण हरबंस सिंह ब्रसकोन, प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी कर्नल अजय बरगोटी, उपमण्डलाधिकारी, शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आनन्द कुमार, टीम लीडर, इंडिपेंडेंट इंजीनियर दीपक गुप्ता और गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के महा प्रबन्धक कुलदीप गुजराल बैठक में उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed