कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

मण्डी: मझवाड़ क्षेत्र में 7अगस्त को बिजली रहेगी बंद

मण्डी: विद्युत अनुभाग मझवार के तहत आने वाले क्षेत्र में 7  अगस्त को उच्चतम विद्युत आवेग की तारों के आस-पास लगे पेड़ों की छंटाई और जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर 2 मंडी सुनील शर्मा ने देते हुए बताया कि मरम्मत के दृष्टिगत 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चाम्बी, मझवार, सायरी, कोटमोर्स, धुंआदेवी, चंदेह, रखून, जनेनी, कीपर, निहालग, कुठेड, दूदर, मब तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत के चलते गुटकर क्षेत्र में भी कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed