सांसद कंगना रनौत ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा; कंगना ने गले लगाकर बंधाया ढांढस तो बिलख पड़ीं पीड़ित महिलाएं
सांसद कंगना रनौत ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा; कंगना ने गले लगाकर बंधाया ढांढस तो बिलख पड़ीं पीड़ित महिलाएं
हिमाचल: प्रदेश के मण्डी से भाजपा सांसद कंगना रणौत रामपुर उपमंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र समेज और गानवी के दौरे के दौरान लोगों का दर्द सुनकर भावुक हो गईं।यहां उन्होंने आपदा में प्रभावित हुए लोगों को ढांढस बंधाया। जब कंगना ने उन्हें ढाढ़स बंधाया तो पीड़ित महिलाएं फफक-फफक कर रोने लगीं। कंगना जैसी ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस बीच कंगना ने उनसे मुलाकात की और महिलाओं को गले लगाकर सांत्वना दिया। पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कंगना ने सुक्खू सरकार पर भी निशाना साधा। कंगना ने कहा कि इस त्रासदी में लोगों का सब कुछ बर्बाद हो गया है। उनके दर्द और पीड़ा को महसूस करती हूं। कंगना ने कहा कि उम्मीद करती हूं कि जल्द पीड़ितों को सरकार से मदद मिले। सोमवार शाम को कंगना रणौत शिमला के रामपुर पहुंची और यहां पर रात्रि ठहराव किया। इसके बाद कंगना मंगलवार सुबह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकलीं।
कंगना ने कहा कि केंद्र ने पहले भी मदद की है और अब भी करेगी। सांसद ने बाढ़ प्रभावित समेज और गानवी के दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री आपदा पीड़ितों की मदद करने में नाकाम साबित हुए हैं। केंद्र सरकार आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जरूर राहत राशि जारी करेगी, लेकिन हर प्रभावित को मदद सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी होनी चाहिए।