नवबहार से दीपक प्रोजेक्ट सड़क पर 40 मिनट के लिए वाहनों के प्रवेश में छूट- DC शिमला

शिमला: जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने अधिसूचना को संशोधित करते हुए बताया कि नवबहार चैक से दीपक प्रोजेक्ट मेस तक की सड़क को यातायात के लिए एक तरफा किया गया था, जिस से सीजेएम चेल्सिया के छात्रों और शिक्षकों को स्कूल बंद होने के समय पर आवागमन की असुविधा हो रही थी। छात्रों की सुविधा हेतु दोपहर 2.45 से 3.25 के बीच वाहनों के प्रवेश को छूट दी है।
उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना आगामी एक महीने की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से लागू है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed