जयराम बोले- इन उपचुनावों का कारण स्वयं मुख्यमंत्री
जयराम बोले- इन उपचुनावों का कारण स्वयं मुख्यमंत्री
कांगड़ा: भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह की नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यक्रम जहां सभा स्थल पर होना चाहिए था आज सड़कों पर हो रहा है। मुख्यमंत्री इस चुनाव को सत्ता के दबाव में लड़ना चाहती हैं , पर भारतीय जनता पार्टी रुकने वाली नहीं है। आप जितना भी दबाव डाल लो हम चुनाव दम से लड़ेंगे। इस सरकार ने तो हमें रैली के लिए सभा स्थल तक नहीं दिया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बार-बार पूछते हैं कि यह उपचुनाव क्यों हो रहे हैं? हम उनको बताना चाहेंगे की यह चुनाव आपकी वजह से हो रहे हैं। मुख्यमंत्री का स्वभाव विधायकों को साथ लेकर चलने का है ही नहीं, इसलिए मुख्यमंत्री को इन विधायकों ने बाय-बाय कह दिया। मुख्यमंत्री जी आपके विधायक आपसे समय मांगते रहे, आपने उनको समय तक नहीं दिया। इन विधायकों का इस्तीफा देने में कोई दोष नहीं है दोष तो केवल आपका है। राज्यसभा चुनाव में अपने राम विरोधी को टिकट दे दी, बहुमत होने के बावजूद आप हार गए और भाजपा जीत गई। यह सभी विधायक हिम्मत वाले हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया, अगर देहरा के लिए कोई लड़ सकता है तो वह केवल होशियार सिंह है जब हमारी सरकार थी तो यह अपनी मांगों के लिए लड़कर विकास कार्यों के लिए 150 करोड रुपए ले गए थे और अपने कांग्रेस सरकार के समय देहरा को 1 रू तक नहीं दिया।
होशियार सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी परिवारवाद से ग्रस्त है और जिस प्रकार से मुख्यमंत्री दोषारोपण की राजनीति कर रहे है वह गलत है। कांग्रेस सरकार के समय गुंडागर्दी का बोलबाला है और जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी पर रही है उसे साफ प्रतीत होता है कि यह सरकार गुंडो की सरकार है।