मंडी : पति ने आग लगाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार

बिलासपुर: झाड़ियों में लगाई आग बुझाने की कोशिश में बुजुर्ग की मौत

बिलासपुर: उपमंडल घुमारवीं के समलाह गांव में झाड़ियों में लगाई आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई। घटना के समय समलाह गांव के सेवानिवृत अध्यापक कृष्ण चंद (88) आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वह बुरी तरह झुलस गए। भराड़ी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कृष्ण चंद बुधवार दोपहर को घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपनी घासनी में गए थे। वहां उन्होंने अपनी जमीन से झाड़ियां और खरपतवार काटा। बाद में उन्हें इकट्ठा कर आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। आग दूसरे लोगों की जमीन और रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ती देख कृष्ण चंद ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन खुद आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आग बुझाते समय लोगों ने बुरी तरह से झुलस गए कृष्ण चंद को देखा, तो उनके परिजनों को सूचित किया और तुरंत उन्हें भराड़ी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घुमारवीं अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed