सोलन: जिला मुख्यालय सोलन में पुलिस ने 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग्स सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं की खेप के साथ 6 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 2 युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने यह मामला अब ड्रग विभाग को सौंप दिया है। आरोपी के कमरे से 400 टैबलेट्स सिंथैटिक ड्रग की बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि सोलन माल रोड दूरभाष केंद्र के समीप करण ठाकुर और इसके पांच साथी इसके घर पर हैं। यह सभी नशीली दवाइयों की खरीद-फरोख्त का धंधा करते हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कमरे की तलाशी ली तो 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग्स और नकदी बरामद की गई। इसके साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त इसके पांच अन्य साथी मुकेश उर्फ तोई पुत्र शंकर लाल निवासी चौक बाजार सोलन, शुभम पुत्र दीप राज निवासी सलोगड़ा तहसील जिला सोलन, शिवा राणा उर्फ धानु पुत्र शेर सिंह निवासी ओच्छघाट सोलन, मुस्कान बिष्ट, कनिष्का पत्नी शुभम निवासी निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन कमरा में मौजूद पाए गए। उपरोक्त बरामद की गई दवाइयों के संदर्भ में ये लोग कोई भी बिल, परमिट, अनुमति पत्र पुलिस को पेश नहीं कर सके।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।