हमीरपुर जिले में चौथे दिन दाखिल हुए कुल 9 नामांकन पत्र

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 3, सुजानपुर विस क्षेत्र में 5 और बड़सर में एक नामांकन

हमीरपुर : लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 2 कवरिंग कैंडीडेट भी शामिल हैं।

संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सतपाल सिंह रायजादा के बाद उनकी धर्मपत्नी अंजना देवी ने कांग्रेस की कवरिंग कैंडीडेट के रूप में पर्चा भरा। भारतीय जवान किसान पार्टी के कुलवंत सिंह ने भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

उधर, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने भी शुक्रवार को ही पर्चे भरे। राजेंद्र राणा के कवरिंग कैंडीडेट के रूप में उनकी धर्मपत्नी अनीता कुमारी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों अनिल राणा और राजेश कुमार ने भी पर्चे भरे।

विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर में शुक्रवार को केवल भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed