ऊना : श्रद्धालुओं से भरा टैंपों पलटा….

1 की मौत, 9 घायल 2 PGI रेफर

बंगाणा/ऊना : थानाकलां में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलट गया। हादसे में नवांशहर के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालु घायल हो गए। मृतक की पहचान बलकार सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी नवांशहर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा करके शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया है। सात को मामूली चोटें आईं। इनको बंगाणा अस्पताल में प्राथमिकी देने के बाद छुट्टी दे दी है। पुलिस ने टेंपो पीबी10 जेजेड-3655 के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज किया। टेंपो को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पंजाब के नवांशहर के श्रद्धालु टेंपो में शाहतलाई माथा टेकने गए थे। सोमवार रात जब वे घर लौट रहे थे तो थानाकलां के पास ऊना-हमीरपुर नेशनल हाइवे पर हरीनगर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार बलकार सिंह की मौत हो गई।घायलों में कुलदीप सिंह (40), रमेश (54), प्रभजोत (27), मनराज (15), गुरनानक सिंह (52), मुख्तियार सिंह (32) साल, मनप्रीत कौर (35), अर्शदीप (15), अमरजीत सिंह (50) निवासी गांव मेहरमपुर जिला शहीद भगतसिंह नगर पंजाब के नाम शामिल हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed