पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने की कंगना रनौत से मुलाकात
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने की कंगना रनौत से मुलाकात
मण्डी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार सुबह मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान जयराम ठाकुर भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर भांबला पहुंचे। यहां पहुंचने पर कंगना रनौत ने जयराम ठाकुर का स्वागत किया। वहीं, जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने की बधाई व शुभकामनाएं दी। दोनों के बीच इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी प्रचार अभियान की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर भी मौजूद रहे।