पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी – अपूर्व देवगन

मण्डी:लोकसभा चुनाव के लिए गठित जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया की आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में प्रकाशित, प्रसारित या वायरल होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों, बल्क मैसेज तथा पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि कमेटी यह भी नजर रख रही है की प्रिंट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापन उम्मीदवार की अनुमति या जानकारी पर ही प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर यह पाया गया कि किसी प्रकाशक ने बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित किया है तो विज्ञापन प्रकाशित करने वाले प्रकाशक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed