रवि ठाकुर को टिकट मिलते ही मारकंडा समेत भाजपा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

 पूर्व मंत्री ने रवि ठाकुर के खिलाफ किया चुनाव लड़ने का ऐलान

शिमला: कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर को लाहौल-स्पीति से भाजपा का टिकट मिलने के बाद पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की नाराजगी सामने आई। मारकंडा मंगलवार सुबह लाहौल पहुंचे इसके बाद मारकंडा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ लाहौल-स्पीति भाजपा से सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया। मारकंडा ने एलान किया कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी उस पार्टी से आगामी चुनाव लडेंगे। पूर्व मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ने का एलान किया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा रवि ठाकुर को प्रत्याशी घोषित करते ही लाहौल-स्पीति भाजपा के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। मारकंडा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को हितों का ध्यान रखे बिना ही अपना फैसला लिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed