कृषि एवं उद्यानिकी वैज्ञानिकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

शिमला: मैनेज हैदराबाद द्वारा समिति मशोबरा जिला शिमला में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो 11 से 15 मार्च 2024 तक चला। इस प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर व पंजाब के कृषि एवं उद्यानिकी वैज्ञानिकों व कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
समिति मशोबरा में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को प्रदेश में अपनाई गई प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रतिभागियों को गांव काहरोग पंचायत शिलारू विकास खंड ठयोग जिला शिमला में प्राकृतिक खेती मॉडल किसानों के खेतों का भ्रमण और इस खेती को कर रहे किसानों से वार्तालाप भी करवाया गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed