हिमाचल: राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन जीते
हिमाचल: राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन जीते
शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है। मतगणना में दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला टाई हो गया था और दोनों प्रत्याशियों को 34-34 वोट मिले थे। इसके बाद पर्ची से फैसला हुआ जिसमें भाजपा ने जीत हासिल की।
6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके कारण कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार में भी पार्टी राज्यसभा चुनाव नहीं जीत पाई।