मण्डी: सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल साईगलू ई. चिन्तन प्रकाश ने बताया कि कल 23 फरवरी को 132/33 केवी विद्युत उप केन्द्र बिजनी में आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। जिस कारण विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, बीर, कोटली, भरगांव तथा कड़कोह के अधीन आने वाले क्षेत्र साईगलू, कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धडयाना, बग्गी, गोखडा, बटाहर, सेहली, लोट, तल्याहड़, रन्धाडा, पधियूँ, तांदी, पतरोण, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, कोटली, समराहण, ढढाल, सुरारी, सैण, भरगांव, अलग, कोट, कून, डवाहण, कड़कोह, लागधार, सलाहन व खलाणू व साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक तक बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।