पालमपुर: गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म राजपुर महाविद्यालय के मैरिट में रहे छात्र सम्मानित

“अच्छा मनुष्य बने युवा”: शांता कुमार
मातृ संस्था को वंदन : शांता कुमार
“पंडित अमरनाथ शर्मा ” की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
सिद्धांतों पर डटे रह कर ही जीवन सफल

छात्रों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार स्वरूप दी गई 10,000 हजार रुपए की राशि व स्मृति चिह्न

पालमपुर: “आप जीवन में जो चाहे बनें लेकिन पहले एक अच्छा मनुष्य अवश्य बनें अगर आप बेहतर मनुष्य नहीं बन पाए तो कभी भी अर्श से फर्श पर आ सकते हैं।” महान दार्शनिक,शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ व सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित अमरनाथ शर्मा जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने ये संदेश दिया। गाेस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में पंडित अमरनाथ शर्मा जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शांता कुमार जी विशेष रूप से  श्रद्धा सुमन अर्पित करने व अपनी मातृ संस्था को वंदन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के सिद्धांत मेरी सत्यता, निष्ठा, कर्तव्य, ईमानदारी पर चलने का मूल कारण रहे हैं।  उन्होंने भागवत गीता के अनुसार कर्म करने और हर परिस्थिति को स्वीकार कर जीवन में प्रसन्नता, शांति और निष्ठा से आगे बढ़ने को अपने जीवन का मुख्य स्त्रोत  बताया उन्होंने महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित विशेष रूप से भावी युवा पीढ़ी को जीवन में अच्छा मनुष्य बनने की सीख दी।  पंडित अमरनाथ शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते उन्होंने अपने अनुभव सांझा किए और बताया कि पंडित अमरनाथ शर्मा जी जीवन के हर पग पर उनके साथ पिता के समान रहे। उन्होंने कहा कि  पिता तुल्य अमरनाथ शर्मा  के साथ उनका रिश्ता सिद्धांतों का रिश्ता रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अमरनाथ शर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने व दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डाॅ. विवेक शर्मा ने पंडित जी को विशेष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने शांता कुमार और सभी सुधिजनों का स्वागत किया। पंडित अमरनाथ शर्मा द्वारा किए गए सेवा कार्यों व उनके द्वारा संस्थापित आदर्शों और नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली और गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के प्रधान और पंडित जी के सुपुत्र डॉ देशबंधु ने इस वर्ष श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के शताब्दी समारोह पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने सभा की उपलब्धियों, वर्तमान में किए जा रहे कार्यों व भविष्य की संभावित योजनाओं पर भी  प्रकाश डाला। उन्होंने पंडित अमर नाथ शर्मा जी के पदचिन्हों पर चलने का संदेश भी दिया और सभा के 100 वर्षों के इतिहास पर जारी की गई पुस्तकों और पत्रिकाओं की भी जानकारी दी। सनातन धर्म परिवार द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के लिए बढ़-चढ़ कर  दान देने वाले सभी लोगों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया और अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को सभा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ.शिल्पी व अनुराग शर्मा ने मंच संचालन किया।
अमरनाथ शर्मा सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के छात्र अंशज कपूर ने पंडित अमरनाथ शर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की कैसे एक सरल व साधारण व्यक्तित्व ने संपूर्ण समाज में सनातन धर्म की ज्योति प्रज्वलित की।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक डॉ. सतीश ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज में विभिन्न भजन प्रस्तुत कर महाविद्यालय सभागार में बैठे सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर बृजेश शर्मा औपटा पैड पर अजय व कीबोर्ड पर अनिल ने उनका साथ दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने भी भजन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

2020-2023 विश्विद्यालय परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में बीएससी से रिया शर्मा, बीकॉम से अनन्या अग्रवाल और अंशिता वर्मा को श्री सनातन धर्म शिक्षा बोर्ड द्वारा त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल अवार्ड और गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर  द्वारा 10,000 रुपए नकद इनाम से भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार सनातन सभा के प्रधान देशबंधु और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने नवाजा। उन्होंने 2019-2022 में विश्विद्यालय परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आंचल शर्मा, खुशबू, दीक्षा, नंदिनी और सचिन को भी उन्होंने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म शिक्षा बोर्ड द्वारा पंडित अमरनाथ सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरी के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप जी,  नंद कुमार सनातन धर्म पब्लिक स्कूल सिद्धपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण गुलरिया जी को भी उनके बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेधावी विद्यार्थियों में
सोनिया कल्याण और कृषया को स्मृति चिह्न तथा भूमिका ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2023-2024  का अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी प्रधान, श्री यू .आर. चिमा,महासचिव डॉ सतीश शर्मा,  पंडित जी के परिवार के सदस्य, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद ,मारकंड, हरियाणा से प्रधानाचार्य (सेवानिवृत्त) डॉ. भारती बंधु ,   पालमपुर रोटरी हेल्पऐज फाउंडेशन के चेयरमैन व वाइस चेयरमेन डॉ अश्वनी कुमार ,वाई पी नागपाल, सनातन धर्म कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फुलवा जालंधर के  प्रधानाचार्य नीरज सैनी,एल.एस.डी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस्सी,दौलतखान जिला होशियारपुर के प्रधानाचार्य अनिल हांडा,गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी मंडल के सदस्य डॉ. डी.सी पराशर, पी.एन शर्मा, एन. के.एस.डी चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर, एन. के.एस.डी पब्लिक स्कूल सिद्धपुर, पंडित ए. एन .एस.डी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ पंडित ए. एन .एस.डी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरी एस.डी.बचपन स्कूल नगरोटा बगवां आदि से आए प्रधानाचार्य , शिक्षक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी और विद्यार्थी भी मौजूद रहे। पंडित अमरनाथ शर्मा के परिवार  सदस्यों,राजपुर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्रों ने भी इस समारोह में अपना सहयोग दिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed