हिमाचल: जिला मुख्यालय एवं उपमण्डल कार्यालयों में बजट भाषण का हुआ लाइव प्रसारण

जिला के सभी अधिकारियों ने बजट भाषण में दिखाई रुचि
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट का सीधा प्रसारण जिला शिमला के मुख्यालय एवं उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा देखा गया। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुत किए गए बजट में खास रुचि दिखाई।
जिला मुख्यालय में प्रसारण की व्यवस्था उपायुक्त कार्यालय के वीसी कक्ष में की गई थी, जहां पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज सहित जिला के विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उपमण्डल रोहडू में उपमण्डलाधिकारी विजय वर्धन सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण, उपमण्डल चौपाल में उपमण्डलाधिकारी हेमचंद वर्मा सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण, उपमण्डल जुब्बल में उपमण्डलाधिकारी राजीव सांख्यान सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण, उपमण्डल रामपुर में उपमण्डलाधिकारी निशांत तोमर सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण, उपमण्डल कुमारसैन में उपमण्डलाधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण, उपमण्डल कुपवी में उपमण्डलाधिकारी अमन कुमार सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण, उपमण्डल ठियोग में उपमण्डलाधिकारी मुकेश शर्मा सहित उपमण्डल स्तर के अधिकारीगण एवं अन्य जगहों पर भी बजट भाषण का सीधा प्रसारण देखा गया।  
बजट भाषण के उपरांत उपायुक्त कार्यालय में जिला प्रशासन एवं सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों को प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों के साथ बजट भाषण पर विस्तृत विचार-विमर्श भी किया गया।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed